Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu काम की तलाश में घर से निकले युवक की लगी 1 करोड़ की लॉटरी - TheFakeMedia

Blogroll

काम की तलाश में घर से निकले युवक की लगी 1 करोड़ की लॉटरी

Titulo

किस्मत कब किसकी राह में कांटे बिछा देती है और कब वो राहें फूलों से भर जाती हैं ये कोई क्या जाने? केरल के कोझिकोड से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. काम की तलाश में यहां आये एक युवक की मात्र तीन दिन के बाद ही एक करोड़ रुपये की लॉटरी निकल गई.


Source: thenewsminute

50 रुपये में खरीदी थी लॉटरी

बर्धमान जिले के 22 वर्षीय मोफिजुल रहिमा ने ये लॉटरी मात्र 50 रुपये में खरीदी थी. वो काम के सिलसिले में केरल गया था. उसे एक कंस्ट्रक्शन फर्म में काम मिला था.

पुलिस से की सुरक्षा की मांग

वो पुलिस के पास गया, जहां उसने अपनी सुरक्षा की मांग की. उसे ये संदेह था कि दूसरे लोग हमला करवा कर उससे लॉटरी स्लिप छीन सकते हैं. अगले दिन पुलिस के साथ जाकर लॉटरी के पैसे लेकर अपने अकाउंट में जमा करवाये.


Source: Timesofindia

परिवार की उम्मीदों को मिला सहारा














रहीमा के ससुर शफ़ीक उल का कहना है कि, 'जब तक लॉटरी का पैसा नहीं मिला तब तक तो हम उसे लेकर चिंतित थे, लेकिन अकाउंट में सारा पैसा जमा हो जाने के बाद ये चिंता दूर हुई.' जब उनसे पूछा गया कि, 'वो इस पैसे का क्या करेंगे, तो उन्होंने बताया कि घर की मरम्त करवाने के साथ वो एक बिजनेस शुरू करेंगे.'
Source: Timesofindia

No comments

Powered by Blogger.

X